डी.टी.ई.ए स्कूल मंदिर मार्ग में मीरा एक्टिविटी सैंटर का हुआ उद्घाटन


डी.टी.ई.ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंदिर मार्ग, नई दिल्ली में आज स्कूल की एल्यूमनाई मीट आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के सैंकडों पूर्व छात्रों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। इस मौके पर बालाकृष्णन और राधिका ने अपने माता पिता श्रीमति मीनाक्षी राजगोपालन और श्री के.वी राजगोपालन की स्मृति में बनाए गए मीरा एक्टिविटी सैंटर को स्कूल को समर्पित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री राजगोपालन, शिक्षाविद् दयानंद वत्स, श्री एस नटराजन, पद्मश्री डॉ. गणेश के. मणि, सचिव श्री आर राजू, सूर्यनारायणन, गणेश अय्यर, के वैद्यनाथन, एस कुमार, जी विजयालक्ष्मी सहित बडी संख्या में स्कूल के सैंकडों पूर्व छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। अधिकांश पूर्व छात्र अब वरिष्ठ नागरिक थे। सभी ने अपने स्कूली दिनों को याद किया। सभी ने एक स्वर से डी.टी.ई.ए के सभी स्कूलों की सहायता करने का संकल्प लिया।

फोटो कैप्सनः डी.टी.ई.ए सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंदिर मार्ग नई दिल्ली में मीरा एक्टीविटी सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पद्मश्री डॉ गणेश के मणि, डॉ. एस नटराजन, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजगोपालन, शिक्षाविद् दयानंद वत्स और सचिव श्री आर. राजू ।

Labels: , ,