फेयरफील्ड तकनीकी एवं प्रबंधन संस्थान - राष्ट्रीय दायित्व निभाने में अग्रणी


बिहार में प्राकृतिक आपदा बाढ़ की त्रासदी को झेल रहे स्थानीय लोगों की मानसिक पीड़ा एवं सर्वस्व नष्ट हो जाने के दर्द की अनुभूति प्रत्येक भारतीय नागरिक के मन को विचलित कर रही हैं | अचानक सब-कुछ छिन जाने की कल्पना मात्र से रोंगटे खड़े हो जाते है, ऐसे में इस आकस्मिक आपदा की चपेट में घिरे बिहार निवासी स्वजनों की मनोदशा के सम्बन्ध में चिंतन-मनन और चर्चा मात्र से हमारे कर्तव्य की इतिश्री संभव नहीं | उनकी अनिवार्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू सरकारी स्तर पर यथासंभव सहयोग तथा सहायता केंद्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है, लेकिन भारतीय सभ्य समाज के प्रत्येक नागरिक को स्व-दायित्व का बोध होना चाहिए | मनुष्य का प्रथम प्रकृति प्रदत गुण एवं स्वभाव संवेदनशील मन एवं सामूहिक सामाजिक जीवन-शैली है |

फेयरफील्ड संस्थान में पाठयक्रम आधारित औपचारिक पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त शिक्षा की सार्वभौमिक संकल्पना “बालक के सर्वांगीण विकास” को भी चरितार्थ करने का हर-संभव प्रयास किया जाता है | संस्थान के प्रबंधक श्री विजय कुमार नांगलिया एवं श्रीमती नलिनी जी के मार्गदर्शन में शैक्षिक एवं अशैक्षिक सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों को सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में कर्तव्यों के निर्वाह की प्रेरणा निरंतर मिलती रहती है | वर्ष-भर विद्यार्थी अपनी क्षमता एवं कौशल का प्रदर्शन विभिन्न अवसरों पर विभिन्न क्षेत्रों में करते रहते है | इसी श्रृखंला में मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुये फेयरफील्ड के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने शिक्षा विभाग की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) सरोज व्यास के नेतृत्व में बिहार के बाढ़ पीड़ित प्रदेशवासियों की सहायता के लिये कदम आगे बढ़ाया | इस परमार्थ में चावल निर्यातक एवं समाजसेवी श्री मुकेश पंसारी, भूपेंदर जी, सुनील जी एवं सागर जी का योगदान प्रसंशनीय रहा | सभी के सहयोग से कपड़े, बर्तन, बिस्तर एवं खाद्य वस्तुओं का संग्रह करके एक ट्रक सामग्री “झुग्गी झौपड़ी जीवन उत्थान मिशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील भराला के सहयोग से बिहार भेजने का प्रबंध किया गया | राहत सामग्री ले जा रहे वाहन के साथ संस्थान के स्वयंसेवी भी बिहार के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री के वितरण हेतु रवाना हुये |

इस अवसर पर आदरणीय श्री इन्द्रेश कुमार जी, अखिल भारतीय वरिष्ठ प्रचारक आर एस एस तथा माननीय श्री मनोज तिवारी जी, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा दिल्ली प्रदेश ने राहत सामग्री के ट्रक को मिशन के अध्यक्ष भराला जी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा फेयरफील्ड की प्राचार्या एवं मिशन की अर्धवार्षिक पत्रिका भविष्योदय की संपादक डॉ.सरोज व्यास की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विट्ठल भाई पटेल हाउस नई दिल्ली से प्रातः 6:30 बजे रवाना किया |

Labels: , , ,