दूसरे आयुर्वेद दिवस पर हर्षोल्लास से मनाई भगवान धन्वन्तरि की जयंती

आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के तत्वावधान में आज उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बरवाला गांव में समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दयानंद वत्स की अध्यक्षता में दूसरे आयुर्वेद दिवस पर आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। श्री वत्स ने भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनसे सभी भारतवासियों के आरोग्य की मंगल कामना की।
अपने संबोधन में श्री दयानंद वत्स ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राजधानी के सरिता विहार में पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को राष्ट्र को समर्पित करने को आयुर्वेद के विकास, प्रचार और प्रसार के लिए मील का पत्थर बताते हुए उनका आभार जताया। श्री वत्स ने कहा कि समूचे विश्व में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को तेजी से मान्यता मिली है। भारत में भी यह वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के रुप में लोकप्रियता प्राप्त कर रही है। इसके लिए आयुर्वेद दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष कडे मानक बनाए जाने की महती आवश्यकता है।

आयुर्वेद से ही आरोग्य आज समय की मांग है। प्रकृति प्रदत्त जडी बूटियों के अनुसंधान ओर शिक्षण को और अधिक बढावा देने की आज जरुरत है।

Labels: ,