राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा शांतिपूर्ण पद यात्रा


19 फरवरी, 2018 नई दिल्ली: देश के विभिन्न प्रदेशों के 65 किसान संगठनों द्वारा दिनांक 10, 11, 12 जनवरी 2018 भोपाल मध्य प्रदेश में आयोजित प्रथम अधिवेशन में केवल दो मांगों का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया था.

ये दो मांगे आज राष्ट्रीय स्तर पर किसानों की मुख्य मांगे बन चुकी हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने लोक सभा चुनाव में जारी घोषणा पत्र में तथा माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्रमुखता के साथ अपने भाषणों में प्रचारित किया था.
इस प्रचार के आधार पर देश के किसानों ने बड़ी उम्मीद के साथ चुनाव में बीजेपी को सहयोग किया था.

प्रमुख मांगे:

१. देश के किसानों को उनकी लागत का डेढ गुणा लाभकारी मूल्य दिया जाए. तथा सभी प्रकार की फसलों को निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय करने की गारन्टी का कानून बनाया जाए.
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागु की जाए.

२. देश के समस्त किसानों को ऋण मुक्त किया जाए. देश के उद्योगपतियों को कर्ज माफ़ किया जा सकता है तो किसानों को क्यों नहीं किया जा सकता.

किसानों ने देश को उत्पादन दिया है सरकार की गलत नीतियों के कारण हम कर्जदार हुए हैं. किसानों की बड़े पैमाने पर आत्महत्याएं तथा उनमें लगातार वृद्धि देश के माथे पर कलंक है.

उपरोक्त दो प्रमुख मांगों को लेकर, राष्ट्रीय किसान महासंघ द्वारा, पूर्व में अनेक राष्ट्रव्यापी आन्दोलन किए जा रहे हैं इसी सन्दर्भ में दिनांक 23 फरवरी, 2018 को दिल्ली घेराव का आह्वान किया गया है.

३. पंजाब के किसान ट्रेक्टरों से राजस्थान के किसान वाहनों से, दक्षिण भारत तथा छत्तीसगढ़ के किसान अपनी राजधानियों में घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

पद यात्रा- 20 फरवरी 2018 मध्य प्रदेश के किसान के साथ जम्मू कश्मीर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के किसान दिनांक 20 फरवरी, 2018 (पलवल) पृथला से 12 बजे पद यात्रा प्रारम्भ करेंगे.

किसान पद यात्रा

१. दिनांक 19 फरवरी, को पलवल, कृषि उपज मंडी
२. दिनांक 20 फरवरी, पृथला दोपहर 12 बजे यात्रा का विधिवत प्रारम्भ की जाएगी

माननीय यशवन्त जी, पूर्व वित् मंत्री भारत सरकार माननीय कर्नल देवेन्द्र सेहरावत विधायक दिल्ली, माननीय अधिवक्ता अशोक अरोड़ा-पूर्व सचिव सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन तथ जैविक भारत मिशन के संस्थापक एवं जनक आर.के. अत्री के द्वारा हरा झंडा दिखाकर पद यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा.

दिनांक 20 फरवरी बल्लभगढ़ कृषि उपज मंडी में रात्रि विश्राम
दिनांक 21 फरवरी बाटा चौक सेन्ट्रल पार्क फरीदाबाद
दिनांक 22 फरवरी सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के सामने पार्क में
दिनांक 23 फरवरी रामलीला मैदान

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9425010345, 9958883111,9811699588 & 9810062089